Breaking

23 मई 2021

binary number system in computer in Hindi | binary number system example | binary number system pdf | byte code in Hindi | binary numbers list


Binary Number system
बायनरी संख्या के अंतर्गत हम जानेंगे बाइनरी संख्या प्रणाली क्या है | बाइनरी नंबर सिस्टम इन हिंदी पीडीएफ | बाइनरी नंबर कैसे निकाले | बाइनरी संख्या | बाइनरी से डेसीमल में बदलना | बाइनरी से डेसीमल में बदलना 

इस पोस्ट में हम जानेंगे- 

  • बाइनरी संख्या प्रणाली क्या है | बाइनरी नंबर सिस्टम इन हिंदी पीडीएफ
  • बाइनरी नंबर कैसे निकाले | बाइनरी संख्या प्रणाली क्या है
  • बाइनरी नंबर सिस्टम क्या है | बाइनरी नंबर सिस्टम
  • बाइनरी संख्या | बाइनरी नंबर टेबल
  • बाइट किसे कहते है | एंकर बाइट किसे कहते है
  • एंकर बाइट क्या है | बाइनरी से डेसीमल में बदलना 

बाइनरी संख्या प्रणाली (Binary Number system)

 कंप्यूटर का सारा काम 0 और 1 के रूप में होता है  यह 0 (जीरो) और 1 (एक)  किसी  बिट  का दो  मान है जिस प्रकार हम किसी स्विच की दो स्थितियां हो सकती है जैसे कि on तथा off उसी तरह किसी बिट का मान दो हो सकता है  सुविधा के लिए हम  ऑन को एक तथा ऑफ को जीरो रखते हैं इनको ही बिट कहा जाता है

 यह शब्द बायनरी डिजिटल का छोटा रूप है हम जिस संख्या प्रणाली में अपना काम करते हैं, उसे दशमलव प्रणाली कहते हैं जैसे  0 से 9 तक की कुल संख्या लिखते हैं इसे जोड़ा या घटाया जा सकता है इसी प्रकार कंप्यूटर में 0 और 1  इन्हीं दो अंगो के द्वारा सभी संख्या लिखी जाती है इसी संख्याओं को बाइनरी संख्या प्रणाली कहा जाता है


  बाइट(Byte in Hindi)

 किसी एक संख्या का महत्वपूर्ण नहीं होता है उसमें दूसरे संख्या को मिलकर एक अर्थ बनाया जाता है सुविधा के अनुसार हम संख्या 1 को बीटा मानते हैं और दूसरे संख्या को बीटा ही मानते हैं दोनों को मिलाकर एक संख्या के रूप में अर्थ बनाते हैं हमारे लिए 8 लगातार बीन की श्रृंखला या सीरीज को ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है ऐसे सीरीज को बाइट कहा जाता है कंप्यूटर की मेमोरी के अनुसार बाइट को किलोबाइट या मेगाबाइट में मापा जाता है 

कंप्यूटर में स्टोर की जाने वाली हर बाइट को कच्चा माल कहा जाता है जिससे हम किसी रूप में उपयोग कर सकते हैं कंप्यूटर में डाटा के साथ हम दो कार्य मुख्य रूप से कर सकते हैं जैसे की संख्या के साथ या अक्षरों के साथ उपयोग किया जा सकता है 


बाइनरी संख्याएं(Binary Numbers)

आप सब जानते हैं कि दशमलव प्रणाली में कई संख्या लिखते हैं दाएं और सेवाएं और अंकों का स्थान मान 10 गुना होता है जैसे की इकाई, दहाई, सैकड़ा,हजार, 10 हजार,लाख,10 लाख, आदि इसका कारण  यह है कि उस संख्या प्रणाली के आधार पर 10 लिखते हैं क्योंकि इसमें 10 अंकों यानी कि 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9 सभी संख्या को लिखते हैं परंतु बाइनरी संख्या प्रणाली के आधार  दो है क्योंकि उसमें सभी संख्याएं केवल 2 अंकों द्वारा लिखी जाती है इसलिए बायनरी संख्या लिखते समय वीटो के अस्थान मान दाई और से बाई और 2 गुना होता है जैसे कि आप सबको इमेज में दिखाया गया है 

बाइनरी संख्याएं(Binary Numbers)


इन सब पोस्ट को भी  पढ़ें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.